MS Office Excel 30 MCQ

 

MS Office Excel (30 MCQ)


1. Excel किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
A) System Software
B) Application Software
C) Operating System
D) Utility Software
👉 उत्तर: B) Application Software

2. Excel फ़ाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या है (Excel 2007 के बाद)?
A) .xls
B) .xlsx
C) .docx
D) .txt
👉 उत्तर: B) .xlsx

3. Excel वर्कशीट में कॉलम को दर्शाने के लिए क्या प्रयोग होता है?
A)
संख्या (1, 2, 3)
B)
अक्षर (A, B, C)
C)
चिन्ह
D)
कोई नहीं
👉 उत्तर: B) अक्षर (A, B, C)

4. Excel में अधिकतम कॉलम कितने होते हैं (Excel 2016 में)?
A) 16384
B) 1048576
C) 65536
D) 8192
👉 उत्तर: A) 16384

5. Excel में अधिकतम पंक्तियाँ (Rows) कितनी होती हैं?
A) 65536
B) 1048576
C) 100000
D) 32768
👉 उत्तर: B) 1048576

6. Excel में Row और Column के मिलने से जो बॉक्स बनता है उसे क्या कहते हैं?
A) Table
B) Cell
C) Range
D) Field
👉 उत्तर: B) Cell

7. Excel में एक सेल का पता (Address) कैसे दर्शाया जाता है?
A) Row + Column
B) Column + Row
C)
केवल Column
D)
केवल Row
👉 उत्तर: B) Column + Row
(
जैसे A1, B2)

8. Excel में AutoSum करने की शॉर्टकट कुंजी है –
A) Alt + =
B) Ctrl + =
C) Shift + S
D) Ctrl + A
👉 उत्तर: A) Alt + =

9. Excel में सक्रिय सेल (Active Cell) को पहचानने के लिए क्या होता है?
A) Bold Border
B) Highlight Color
C) Name Box
D) Cursor
👉 उत्तर: A) Bold Border

10. Excel में चार्ट (Chart) बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
A) Alt + F1
B) Ctrl + F2
C) Shift + F11
D) Ctrl + Shift + C
👉 उत्तर: A) Alt + F1

11. Excel में Formula शुरू करने के लिए सबसे पहले कौन-सा चिन्ह प्रयोग होता है?
A) +
B) =
C) –
D) *
👉 उत्तर: B) =

12. Excel में Function का उदाहरण कौन-सा है?
A) =A1+B1
B) =SUM(A1:A5)
C) =A1-B1
D) =A1*B1
👉 उत्तर: B) =SUM(A1:A5)

13. Excel में Text को जोड़ने (Concatenate) के लिए कौन-सा ऑपरेटर प्रयोग होता है?
A) +
B) &
C) *
D) %
👉 उत्तर: B) &

14. Excel में Formula Bar कहाँ स्थित होती है?
A) Ribbon
के ऊपर
B) Ribbon
के नीचे
C) Title Bar
के नीचे
D) Status Bar
में
👉 उत्तर: C) Title Bar के नीचे

15. Excel में IF Function का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
A) Formatting
B) Conditional Checking
C) Chart
बनाना
D) Text Formatting
👉 उत्तर: B) Conditional Checking

16. Excel में Freeze Panes का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Data
छिपाने के लिए
B) Cell
को लॉक करने के लिए
C) Row/Column
को स्थिर (Fix) रखने के लिए
D) Sheet Protect
करने के लिए
👉 उत्तर: C) Row/Column को स्थिर रखने के लिए

17. Excel में Cell Merge करने का विकल्प किस Tab में होता है?
A) Insert
B) Data
C) Home
D) View
👉 उत्तर: C) Home

18. Excel में Filter का उपयोग किस लिए होता है?
A) Data
छिपाने के लिए
B) Data
को क्रमबद्ध (Sort) करने के लिए
C)
विशेष Data चुनने के लिए
D) Chart
बनाने के लिए
👉 उत्तर: C) विशेष Data चुनने के लिए

19. Excel में Default Worksheet का नाम क्या होता है?
A) Book1
B) Sheet1
C) Doc1
D) File1
👉 उत्तर: B) Sheet1

20. Excel में Average निकालने का Function कौन-सा है?
A) =SUM
B) =MEAN
C) =AVG
D) =AVERAGE
👉 उत्तर: D) =AVERAGE

21. Excel में Maximum Value निकालने के लिए कौन-सा Function है?
A) =MAX
B) =HIGH
C) =LARGE
D) =TOP
👉 उत्तर: A) =MAX

22. Excel में Minimum Value निकालने के लिए Function है –
A) =MIN
B) =LOW
C) =SMALL
D) =BOTTOM
👉 उत्तर: A) =MIN

23. Excel में Data को Vertical से Horizontal या Horizontal से Vertical बदलने को क्या कहते हैं?
A) Rotation
B) Transpose
C) Orientation
D) Alignment
👉 उत्तर: B) Transpose

24. Excel में Conditional Formatting किस Tab में मिलता है?
A) Home
B) Insert
C) Data
D) Review
👉 उत्तर: A) Home

25. Excel में Cell Reference के कितने प्रकार होते हैं?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
👉 उत्तर: C) 3 (Relative, Absolute, Mixed)

26. Excel में Absolute Cell Reference को दर्शाने के लिए क्या प्रयोग होता है?
A) #
B) $
C) %
D) @
👉 उत्तर: B) $

27. Excel में Comment जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
A) Shift + F2
B) Ctrl + Alt + F2
C) Ctrl + F1
D) Alt + F2
👉 उत्तर: A) Shift + F2

28. Excel में Save करने की शॉर्टकट कुंजी है –
A) Ctrl + C
B) Ctrl + S
C) Alt + S
D) Ctrl + Shift + S
👉 उत्तर: B) Ctrl + S

29. Excel में Workbook क्या है?
A)
एक Cell
B)
एक Row
C)
एक Excel File
D)
एक Column
👉 उत्तर: C) एक Excel File

30. Excel में Pivot Table का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Chart
बनाने के लिए
B) Data Analysis
करने के लिए
C) File Format
बदलने के लिए
D) Data Save
करने के लिए
👉 उत्तर: B) Data Analysis करने के लिए


 

यदि आप MS Excel  का गहराई से प्रशिक्षण चाहते हैं, तो AJ Computer Education, Ayrakhera Road, Raya में संपर्क करें:

AJ Computer Education, Ayrakhera Road, Raya पर MS Excel सीखें।
📞 +91 8859070072, +91 8864970072.

Post a Comment