MS Excel 50 MCQ

 

MS Office Excel (50 MCQ)


1. Excel किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
A) Word Processing
B) Spreadsheet
C) Presentation
D) Database
👉 उत्तर: B) Spreadsheet

2. Excel फ़ाइल का Extension क्या होता है (नए वर्ज़न में)?
A) .docx
B) .xlsx
C) .pptx
D) .xlsm
👉 उत्तर: B) .xlsx

3. Excel 2003 तक डिफॉल्ट Extension क्या था?
A) .xls
B) .doc
C) .ppt
D) .xltx
👉 उत्तर: A) .xls

4. Excel वर्कबुक में क्या होता है?
A)
केवल एक शीट
B)
कई वर्कशीट
C)
केवल चार्ट
D)
केवल डाटा
👉 उत्तर: B) कई वर्कशीट

5. Excel में एक सेल और रो/कॉलम का Intersection कहलाता है?
A) Table
B) Box
C) Cell
D) Range
👉 उत्तर: C) Cell

6. Excel में डिफॉल्ट कॉलम हेडिंग कैसे होती है?
A) 1, 2, 3 …
B) A, B, C …
C) I, II, III …
D) None
👉 उत्तर: B) A, B, C …

7. Excel में डिफॉल्ट Row हेडिंग कैसे होती है?
A) A, B, C …
B) 1, 2, 3 …
C) I, II, III …
D) a, b, c …
👉 उत्तर: B) 1, 2, 3 …

8. Excel में Formula हमेशा किससे शुरू होता है?
A) +
B) =
C) –
D) *
👉 उत्तर: B) =

9. Excel में जोड़ने के लिए कौन सा Function है?
A) =COUNT()
B) =ADD()
C) =SUM()
D) =TOTAL()
👉 उत्तर: C) =SUM()

10. Excel में Average निकालने का Function है –
A) =TOTAL()
B) =MEAN()
C) =AVERAGE()
D) =AVG()
👉 उत्तर: C) =AVERAGE()

11. Excel में सबसे बड़ी संख्या निकालने का Function है –
A) =LARGE()
B) =MAX()
C) =HIGHEST()
D) =TOP()
👉 उत्तर: B) =MAX()

12. Excel में सबसे छोटी संख्या निकालने का Function है –
A) =MIN()
B) =LOW()
C) =SMALL()
D) =MINIMUM()
👉 उत्तर: A) =MIN()

13. Excel में COUNT Function क्या करता है?
A) Text
की गिनती करता है
B) Number
की गिनती करता है
C)
दोनों की गिनती करता है
D) None
👉 उत्तर: B) Number की गिनती करता है

14. Excel में Concatenate Function का उपयोग किसके लिए होता है?
A)
जोड़ने के लिए
B) Text
को जोड़ने के लिए
C) Formatting
के लिए
D) Sorting
के लिए
👉 उत्तर: B) Text को जोड़ने के लिए

15. Excel में AutoSum का Shortcut Key है –
A) Alt + =
B) Ctrl + =
C) Shift + =
D) Ctrl + Alt + =
👉 उत्तर: A) Alt + =

16. Excel में Formula बार कहाँ स्थित होता है?
A) Status Bar
B) Title Bar
C) Ribbon
D) Column Heading
के नीचे
👉 उत्तर: D) Column Heading के नीचे

17. Excel में Merge & Center का उपयोग कहाँ होता है?
A)
सेल को जोड़कर Text Center करना
B)
चार्ट बनाने के लिए
C)
सेल हटाने के लिए
D) Data Sort
करने के लिए
👉 उत्तर: A) सेल को जोड़कर Text Center करना

18. Excel में चार्ट Insert करने का विकल्प कहाँ है?
A) Home Tab
B) Insert Tab
C) Page Layout
D) Review Tab
👉 उत्तर: B) Insert Tab

19. Excel में IF Function का उपयोग किस लिए होता है?
A) Decision Making
B) Formatting
C) Sorting
D)
चार्ट बनाने
👉 उत्तर: A) Decision Making

20. Excel में VLOOKUP Function किसके लिए है?
A) Vertical Search
B) Horizontal Search
C) Count
करने के लिए
D) Data
हटाने के लिए
👉 उत्तर: A) Vertical Search

21. Excel में HLOOKUP Function किसके लिए होता है?
A) Horizontal Lookup
B) Vertical Lookup
C) Hyperlink Lookup
D) High Value Lookup
👉 उत्तर: A) Horizontal Lookup

22. Excel में Chart का डिफॉल्ट प्रकार (Default Type) कौन सा होता है?
A) Pie Chart
B) Column Chart
C) Line Chart
D) Bar Chart
👉 उत्तर: B) Column Chart

23. Excel में Formula बार का कार्य क्या है?
A) Formula
लिखना और देखना
B) Status
दिखाना
C) Data Formatting
D) Zoom Control
👉 उत्तर: A) Formula लिखना और देखना

24. Excel में AutoFill का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Data
हटाने के लिए
B) Series
या Pattern कॉपी करने के लिए
C) Sorting
के लिए
D) Data Merge
करने के लिए
👉 उत्तर: B) Series या Pattern कॉपी करने के लिए

25. Excel में Freeze Panes विकल्प किस Tab में होता है?
A) Home
B) View
C) Data
D) Insert
👉 उत्तर: B) View

26. Excel में Cell Address किस प्रकार लिखा जाता है?
A) Row + Column
B) Column + Row
C) Table + Row
D) Sheet + Column
👉 उत्तर: B) Column + Row (जैसे A1, B2)

27. Excel में Cell Range A1:D5 का अर्थ है –
A)
केवल A1 सेल
B) A1
से D1 तक
C) A1
से D5 तक का ब्लॉक
D)
पूरी शीट
👉 उत्तर: C) A1 से D5 तक का ब्लॉक

28. Excel में Wrap Text का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Text Delete
करने
B) Text
को सेल के अंदर लाइन ब्रेक देने
C) Font
बढ़ाने
D) Cell Merge
करने
👉 उत्तर: B) Text को सेल के अंदर लाइन ब्रेक देने

29. Excel में Conditional Formatting का उपयोग होता है –
A) Cell Size
बदलने
B) Condition
के आधार पर Formatting करने
C) Printing
के लिए
D) File Save
करने
👉 उत्तर: B) Condition के आधार पर Formatting करने

30. Excel में COUNTIF Function किस लिए है?
A)
केवल Text गिनने
B)
केवल Numbers गिनने
C) Condition
के आधार पर Count करने
D)
सभी Values गिनने
👉 उत्तर: C) Condition के आधार पर Count करने

31. Excel में Pivot Table का उपयोग किसके लिए होता है?
A) Data Summarize
करने
B) Chart Formatting
C) Page Layout
D) File Security
👉 उत्तर: A) Data Summarize करने

32. Excel में Sorting किस Tab में होती है?
A) Insert
B) Data
C) Home
D) Review
👉 उत्तर: B) Data

33. Excel में Filter लगाने का Shortcut Key है –
A) Ctrl + F
B) Ctrl + L
C) Ctrl + Shift + F
D) Ctrl + Shift + L
👉 उत्तर: D) Ctrl + Shift + L

34. Excel में चार्ट का Title बदलने का विकल्प कहाँ है?
A) Page Layout
B) Chart Tools
C) Review Tab
D) Data Tab
👉 उत्तर: B) Chart Tools

35. Excel में Cell में टिप्पणी (Comment) डालने की Shortcut Key है –
A) Ctrl + Alt + M
B) Shift + F2
C) Ctrl + Shift + C
D) Alt + Enter
👉 उत्तर: B) Shift + F2

36. Excel में Workbook में नई Worksheet जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी है –
A) Shift + F11
B) Ctrl + N
C) Ctrl + Alt + N
D) F12
👉 उत्तर: A) Shift + F11

37. Excel में Cell को Edit करने की Shortcut Key है –
A) F2
B) F4
C) F5
D) F7
👉 उत्तर: A) F2

38. Excel में Print Preview खोलने की Shortcut Key है –
A) Ctrl + P
B) Ctrl + F2
C) Alt + P
D) Shift + P
👉 उत्तर: B) Ctrl + F2

39. Excel में Page Break Preview किस Tab में है?
A) Insert
B) View
C) Data
D) Review
👉 उत्तर: B) View

40. Excel में Workbook को Password Protect करने का विकल्प कहाँ है?
A) File → Info
B) File → Save As → Tools → General Options
C) Data Tab
D) Review Tab
👉 उत्तर: B) File → Save As → Tools → General Options

41. Excel में Fill Color बदलने का विकल्प कहाँ है?
A) Insert Tab
B) Home Tab
C) Review Tab
D) Data Tab
👉 उत्तर: B) Home Tab

42. Excel में Chart बनाने की Shortcut Key है –
A) F2
B) F5
C) F11
D) Alt + F1
👉 उत्तर: C) F11 (नया Chart शीट), D) Alt + F1 (Embed Chart)

43. Excel में Goal Seek किस Tab में होता है?
A) Insert
B) Review
C) Data
D) Data → What If Analysis
👉 उत्तर: D) Data → What If Analysis

44. Excel में Track Changes का विकल्प कहाँ है?
A) File
B) Review Tab
C) Insert Tab
D) View Tab
👉 उत्तर: B) Review Tab

45. Excel में Freeze Top Row करने का उपयोग क्या है?
A)
केवल First Row हमेशा Visible रहे
B)
सभी Rows Freeze हो जाएँ
C)
सभी Columns Freeze हो जाएँ
D) Data Delete
हो जाए
👉 उत्तर: A) केवल First Row हमेशा Visible रहे

46. Excel में Spell Check करने की Shortcut Key है –
A) F2
B) F5
C) F7
D) Shift + F7
👉 उत्तर: C) F7

47. Excel में AutoCorrect किसके लिए है?
A) Wrong Spelling
सही करने
B) Data Sorting
C) Cell Formatting
D) Printing
👉 उत्तर: A) Wrong Spelling सही करने

48. Excel में Absolute Cell Reference किस चिन्ह से होती है?
A) *
B) &
C) $
D) #
👉 उत्तर: C) $ (जैसे $A$1)

49. Excel में चार्ट को हटाने के लिए कौन सी कुंजी प्रयोग की जाती है?
A) Del
B) Esc
C) Ctrl + X
D) Backspace
👉 उत्तर: A) Del

50. MS Excel किस कंपनी ने विकसित किया है?
A) IBM
B) Microsoft
C) Google
D) Apple
👉 उत्तर: B) Microsoft


 

यदि आप MS Excel  का गहराई से प्रशिक्षण चाहते हैं, तो AJ Computer Education, Ayrakhera Road, Raya में संपर्क करें:

AJ Computer Education, Ayrakhera Road, Raya पर MS Excel सीखें।
📞 +91 8859070072, +91 8864970072.

 

Post a Comment